पूर्व ओलंपियन(Former Olympian) और राजस्थान से कांग्रेस की पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया(Krishna Poonia) हिसार में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश(JP) के प्रचार में सहायक हैं। वह हरियाणा के हिसार के अग्रोहा के निवासी हैं।
बता दें कि जेपी अग्रोहा ने अपने गांव अग्रोहा में कृष्णा पूनिया के साथ मिलकर फूल मालाओं और ढोल बाजे के साथ स्वागत किया। कृष्णा पूनिया ने बताया कि देश को संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ना है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस देश को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
जेपी ने भी वादा किया कि वह सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपये मासिक पेंशन देंगे, फौज में नौकरी देंगे, हर घर को फ्री बिजली देंगे, हर महिला के खाते में एक लाख रुपये देंगे, गैस सिलेंडर की कीमत को 500 रुपये कम करेंगे, बेरोजगारों को सफाई रोजगार देंगे, और एसीबीसी वर्ग को प्लाट और मकान देंगे।


 
	






 
						 
						