Karnal में प्रदेश के मुख्यमंत्री(Haryana CM) एवं करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी(Nayab Saini) की धर्मपत्नी सुमन सैनी(Suman Saini) ने कहा कि भाजपा(BJP) को सिर्फ सरकार बनाने के लिए लोगों को नहीं जोडना है, बल्कि देश बनाने के लिए लोगों को जोडना है। भारतीय जनता पार्टी लोगों को आपस जोडकर रखते आई है और हमेशा आपसी भाईचारे का संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि हर भारतीय के जीवन को बदलने और बहुत कुछ हासिल करने के लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो गति हासिल की है और बड़े लक्ष्य प्राप्त करने का जो हौसला पाया है, वह अभूतपूर्व है।
सुमन सैनी बुधवार को करनाल में सरदार गुरदेव सिंह डेरा करनाल में सुखदेव सिंह, शास्त्री नगर में रणधीर पाल, गौशाला रोड नजदीक शिव मंदिर प्रवीण, सेक्टर-13 एक्सटेंशन में साहिल मदान द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंची और करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल(Manohar Lal) व करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी(Nayab Saini) के लिए वोट(vote) की अपील की।

लोगों ने विश्वास दिलाया कि वे मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी को प्रचंड मतों से जीत दिलवाने का काम करेंगे। सुमन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की चिंता करते हुए अनेकों योजनाएं चलाई जिनका लाभ पूरे देश की जनता को मिल रहा है।

जनता की एक-एक वोट जाएगी मोदी को
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विकास को बढ़ाने के लिए और देश को विकसित बनाने के लिए भाजपा सरकार को चुनें। करनाल लोकसभा से मनोहर लाल और विधानसभा उप चुनाव में नायब सिंह सैनी को की गई जनता की एक-एक वोट सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगी। इस अवसर पर वीर विक्रम कुमार, अमर ठक्कर, गजे सिंह, मेघा भंडारी, राजेश सैनी, राजीव सैनी, राजेंद्र नंदा, ममता खन्ना व रीना खरकाली सहित अन्य मौजूद रहे।








