Haryana में वोटिंग प्रतिशत(Voting Percentage) बढ़ाने की जिम्मेदारी क्रिकेटर युजविंद्र चहल(Yuzvindra Chahal) को मिली है। गुरुग्राम प्रशासन ने उन्हें इसके लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। युजी प्रदेश के जींद के रहने वाले हैं, लेकिन अभी वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रह रहे हैं। अब देखना ये है कि उनके द्वारा शुरूआत(Start) कहां से की जाती हैं।
बता दें कि हाल ही में युजविंद्र चहल का चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन क्रिकेट टीम में हुआ है। उनका जोश उछाला है और वह इस मौके को बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। साथ ही वह अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर भी कर रहे हैं। हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण में हैं, जो कि आगामी 25 मई को होंगे। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती है। युजविंद्र चहल गुरुग्राम के मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील करेंगे। इस बार गुरुग्राम के जिला प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की है।
शहर के हाईराइज बिल्डिंग्स के कॉमन एरिया में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चहल के अलावा हरियाणा के देसी रॉकस्टार एमडी, सिंगर नवीन पूनिया और सीनियर सिटीजन सुभाष चंद्र को भी ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। इसलिए चहल खुश मिजाज में हैं। हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जिसमें चहल का भी चयन हुआ है। उन्हें इस मौके पर बड़ी खुशी है और वह इसे मना रहे हैं।
आईपीएल में भी कर रहे बेहतर प्रदर्शन
बताया जा रहा है 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी चहल टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं मिला था। इससे सवाल उठे थे, तो साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनका चयन नहीं हुआ था। चहल की IPL टीम राजस्थान रॉयल्स भी अच्छा खेल रही है। वे टेबल पर शीर्ष पर हैं और अब उनका अगला मैच दिल्ली के साथ है। टीम के खाते में अभी तक 16 अंक हैं। राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का है।