Rajesh Jhattipur

Lok Sabha चुनाव में INLD करेगी मजबूत प्रदर्शन, Haryana में फहराएगी जीत का झंडा : Rajesh Jhattipur

लोकसभा चुनाव पानीपत

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : 5 अप्रैल को जिला पानीपत में इनेलो(INLD) कार्यकर्ताओं की होने वाली मिटिंग को लेकर इनेलो(INLD) हल्का अध्यक्ष राजेश झट्टीपुर(Rajesh Jhattipur) ने कुराड़, छाजपुर कलां व मनाना आदि गांवो का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं को मीटिंग में पहुंचने का निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर इनेलो(INLD) हल्काध्यक्ष राजेश झट्टीपुर ने कहा कि इनेलो लोकसभा चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करेगी और हरियाणा में जीत का झंडा फहराएगी। सिरसा, कुरुक्षेत्र और हिसार लोकसभा क्षेत्रों से इनेलो के उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। राजेश झट्टीपुर ने कार्यकर्ताओं के बताया कि इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने ऐलान किया है कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनते ही इनेलो पार्टी सत्ता में आते ही प्रदेश भर में पीले कार्ड व बंद की गई बुजुर्गों की पेंशन बहाल की जाएगी और बुजुर्गों की पेंशन 7500 रुपए प्रतिमाह की जाएगी। इसके अलावा गृहणियों की रसोई को चलाने के लिए उनके खाते में 1100 रुपए, गैस सिलेंडर मुफ्त देने, बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।

Rajesh Jhattipur - 2

बेरोजगारी की स्थिति में 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने के अलावा ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि प्रत्येक घर में केवल 500 रुपए तक ही बिजली का बिल आ सके। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध में पूरे देश में अव्वल है। राजेश ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो 5 अप्रैल को पानीपत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अभय चौटाला के विचार सुने। इस अवसर पर बीसी सैल के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह देहरा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सहरावत, हल्का महासचिव मौजी राम कश्यप, सूरजभान पंच आदि मौजूद रहे।


  • Rakesh Tikait

    खनोरी बॉर्डर से Rakesh Tikait की हुंकार, किया बड़ा ऐलान!

  • Fire

    Panipat में गुप्ता धागा फैक्ट्री में लगी आग, 8 दिन बाद एक और श्रमिक की मौत

  • Supreme court

    Supreme court की सख्त हिदायत, जजों को संन्यासी की तरह जीवन जीने और सोशल मीडिया से बचने की दी सलाह