हरियाणा के जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली(JJP MLA Babli) ने रविवार को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस(Congress) को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने टोहाना(Tohana) में अपने समर्थकों की मीटिंग में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका फैसला कोर कमेटी पर छोड़ा था, जिसमें सदस्यों ने कुमारी सैलजा(Kumari Selja) का समर्थन किया।
बता दें कि देवेंद्र बबली ने 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में टोहाना से कांग्रेस की टिकट न मिलने के बाद जननायक जनता पार्टी (JJP) की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को हराया था। उन्हें बाद में विकास एवं पंचायत मंत्री बनाया गया था। देवेंद्र बबली ने पिछले दिनों अपने समर्थकों से वोट डलवाने की राय मांगी थी। उन्होंने बताया कि लगभग तीन हजार लोगों ने उन्हें वोट दिया और बहुमत उनके साथ है।

उनके समर्थकों में 9 प्रतिशत लोगों ने उन्हें भाजपा जॉइन करने की सलाह दी, 17 प्रतिशत चाहते हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हों, और 0.5 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे जहां हैं, वहां रहें। देवेंद्र बबली के विधायकीय दुष्यंत चौटाला की कार्यप्रणाली से कुछ विधायक नाराज हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी बड़े फैसले लेते समय उन्हें विश्वास नहीं दिखाती। इससे पहले भी कई विधायक ने पार्टी के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।

पार्टी में मान-सम्मान की कमी का विरोध
वहीं राम कुमार गौतम ने हरियाणा विधानसभा में दुष्यंत चौटाला पर सत्ता में रहकर मलाई खाने का आरोप लगाया था। इसी तरह बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग दुष्यंत द्वारा उनके क्षेत्र की अनदेखी, फोन न उठाने और पार्टी की मीटिंग में न बुलाने के आरोप लगाते रहे हैं। देवेंद्र बबली हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने सरकार के कुछ फैसलों में खट्टर का साथ दिया था। जजपा के विधायकों में दुष्यंत चौटाला की कार्यप्रणाली और पार्टी में मान-सम्मान की कमी के विरोध की आवाज बढ़ रही है।