गुरुग्राम में जननायक जनता पार्टी (JJP) प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया ने नूंह जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने बताया कि 18 मई को नूंह(Nuh) जिले में रोड शो(Road Show) किया जाएगा। इसमें जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला(Ajay Chautala), पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला(Dushyant Chautala) व कई फेमस सिंगर स्टार(Singer-Actor) भी आएंगे।
नूंह के गांव रोजकामेव, घासेड़ा, फिरोजपुर नमक अडबर, ठेकड़ा, जयसिंहपुर, खिड़कीदौसा, नूंह शहर आदि में राहुल ने चुनाव प्रचार किया। अड़बर गांव में जनसभा को संबोधित करते जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी महलों में और कांग्रेस प्रत्याशी मुंबई से बाहर नहीं निकलेंगे। देश में राज करने वाली बीजेपी-कांग्रेस सरकार के चलते नूंह एनसीआर में शामिल हाते हुए भी विकास से कोसो दूर है। कांग्रेस और भाजपा सरकार ने मेवात के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। यहां तक क्षेत्र के सांसद ने भी मेवात में कोई काम नहीं किया। मेवात एनसीआर का हिस्सा है।
मेवात भी गुरुग्राम जैसा क्यों नहीं बना, यहां नेता 5 साल में एक बार भी दिखाई नहीं देते। जो लोग 20 साल से यहां आपका खून चूस रहे हैं, वह बताएं कि मेवात में खूनी हाईवे को फॉरलाइन क्यों नहीं किया। मेवात में रेल की सीटी, यूनिवर्सिटी, नहरी पानी क्यों नहीं है। इस बार मेवात में भी बदलाव होगा। इस मौके पर उनके साथ अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी बदरुद्दीन, नूंह जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद, नगर परिषद चैयरमैन संजय मनोचा, जिला प्रवक्ता नासिर हुसैन, नूंह हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद सहित अन्य मौजूद रहे।