JP Nadda's road show

Panchkula में JP Nadda का Road show, Banto Kataria के लिए मांगे Vote, चुनाव रैलियों पर करेंगे नेताओं से मंथन

लोकसभा चुनाव पंचकुला

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा(JP Nadda) ने शुक्रवार को पंचकूला(Panchkula) में रोड शो(Road show) किया। जिसमें उन्होंने अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार बंतो कटारिया(Banto Kataria) के लिए वोट(Vote) की अपील की। रोड शो सेक्टर 7 से शुरू हुआ और सेक्टर 8 के भाजपा कार्यालय तक पहुंचा।

बता दें कि बाद में नड्‌डा ने भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई, जिसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्हें हरियाणा भाजपा नेताओं की भी बैठक लेनी है। रोड शो में जेपी नड्‌डा के साथ अंबाला से विधायक एवं राज्य मंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे। शो में भारी भीड़ थी और लोग फूल बरसाते रहे। नड्‌डा भी फूल फेंकने का जवाब देते रहे और उन्होंने लोगों से बंतो कटारिया को समर्थन देने की अपील की। नड्‌डा ने कहा कि ये चुनाव बंतो कटारिया का नहीं, बल्कि मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है।

Haryana Lok Sabha Election, BJP, National president JP Nadda, Road show Panchkula, Meeting State BJP Body, Ambala Banto Kataria -2

उन्होंने मोदी जी की मेहनत की सराहना की और बताया कि आज डिजिटल भारत बन चुका है और मोदी के नेतृत्व में बदलाव आया है। वे लोगों से अपील करते रहे कि वे बंतो कटारिया को संसद में भेजें। नड्‌डा ने कहा कि विपक्ष के अधिकांश नेता बेल पर हैं या जेल में हैं। उन्होंने इंदिरा गठबंधन को भ्रष्टाचारियों को बचाने का मौका देने के लिए आरोप लगाया।

JP Nadda's road show -3

लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

नड्‌डा के साथ बैठकर बनेगी रणनीति और लोकसभा चुनाव की योजना। इसके अलावा हरियाणा बीजेपी कोर समिति की भी बैठक होगी, जिसमें आगामी चुनाव की प्रचार में स्टार प्रचारकों की जगह और प्रचार के स्थानों की चर्चा होगी। बैठक में हरियाणा के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। नड्‌डा को मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी।

अन्य खबरें