Haryana दौरे के दौरान राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने चरखी दादरी में पार्टी उम्मीदवार राव दान सिंह के समर्थन में रैली की। रैली के बीच में मंच(stage) पर किरण चौधरी(Kiran) और राव दान सिंह(Rao Dan Singh clashed) में जमकर कहासुनी हुई। जिसके बाद राहुल ने कहा कि वह हरियाणा में सभी 10 सीटें जीतेंगे और देश को आगे ले जाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि जून के महीने में I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनेगी और फिर 4 जुलाई को महिलाओं के खाते में 8500 रुपए आएंगे। राहुल ने कहा कि वह देश के बेटे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी देश के राजा हैं। उन्होंने भविष्य में युवाओं को पहली पक्की नौकरी देने का वादा किया। फिर वे सोनीपत की अनाज मंडी में प्रचार करने निकल पड़े। बताया जा रहा हैं कि दोपहर में राहुल पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे। राहुल ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर चल रही गुटबाजी पर किरण चौधरी और राव दान सिंह से चर्चा की।
किरण चौधरी ने राहुल को बताया कि उन्हें कैसे इग्नोर किया जा रहा है। इस पर राहुल ने राव दान सिंह की तरफ देखते हुए कहा कि मामले को वे खुद हैंडल करेंगे। फिर उन्होंने राव दान सिंह को फटकार लगाई और कहा कि ऐसा आगे से नहीं होना चाहिए। राहुल ने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार थी, हरियाणा में विकास हुआ।
30 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
अब समय आ गया है कि देश को अगले स्तर पर ले जाएं। वहने उन्होंने मोहब्बत की दुकान खोलने की बात की और कहा कि नफरत को खत्म करने के लिए इसकी आवश्यकता है। राहुल ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को 10 सीटें मिलेंगी और युवाओं को 30 लाख रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्रेजुएट्स को एक बड़ा अधिकार मिलेगा।
महिलाओं को मिलेंगे हर माह 8500 रूपए
राहुल ने कहा कि इस साल हरियाणा में 1 लाख रुपए के रोजगार के अवसर होंगे और बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 8500 रुपए मिलेंगे। उन्होंने महिलाओं की मेहनत की महत्वता बताई और उन्हें सरकारी सहायता की आवश्यकता का समर्थन किया।