Kuldeep Bishnoi-Sunaina Chautala's meeting

Lok Sabha चुनाव से एक दिन पहले Kuldeep Bishnoi-Sunaina Chautala की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चा

लोकसभा चुनाव हिसार

लोकसभा(Lok Sabha) चुनाव से ठीक एक दिन पहले हिसार से इनेलो की उम्मीदवार सुनैना चौटाला(Sunaina Chautala) ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई(Kuldeep Bishnoi) से मुलाकात(meeting) की। इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति में चर्चाएं शुरू(discussion in political circle) हो गई। दोपहर के करीब 12 बजे सुनैना ने कुलदीप बिश्नोई के आवास पर पहुंचकर चाय पी। इस मुलाकात में इनेलो के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण भी मौजूद रहे।

बता दें कि इस मुलाकात को कुलदीप ने सामान्य मुलाकात बताया, लेकिन सुनैना को यह मुलाकात कुछ असहज महसूस हुई। हिसार से चौटाला परिवार के तीन सदस्य चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने स्व. ताऊ देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को प्रत्याशी बनाया है, वहीं इनेलो ने सुनैना चौटाला और जजपा ने नैना चौटाला को मैदान में उतारा है। दोनों पक्षों की चुनावी गतिविधियों में तेजी है। हरियाणा में छठें चरण के लिए 25 मई को मतदान है। कुलदीप ने कहा हमारा समर्थन भाजपा को है, जबकि सुनैना के साथ मुलाकात के बाद समर्थकों और भाजपा नेताओं के फोन कुलदीप के पास आ रहे हैं।

Kuldeep Bishnoi-Sunaina Chautala's meeting - 2

कुलदीप ने कहा कि मुलाकात के किसी तरह के कोई मायने ना निकाले जाए उनका समर्थन भाजपा को ही है। अभय चौटाला ने अपनी भी राजनीतिक चालें बढ़ाई हैं। उन्होंने इनेलो को आने के लिए किरण चौधरी को भी ऑफर दिया है। अभय चौटाला ने कहा कि वह किरण के साथ बर्ताव से दुखी हैं। अगर किरण इनेलो में आती हैं, तो उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। वहीं सुनैना की मुलाकात को भी इसी दिशा में जोड़कर देखा जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

हिसार लोकसभा सीट को लेकर चर्चा

कुलदीप बिश्नोई भाजपा में आने के बाद से हिसार लोकसभा सीट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने राजस्थान में भाजपा के लिए प्रचार किया था और भाजपा ने राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। कुलदीप को मनाने दिल्ली गए थे मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया उनके दिल्ली आवास पर गए थे। इस मुलाकात के बाद उनकी नाराजगी दूर हो गई।

अन्य खबरें