Kumari Shailja indicated to contest elections from Sirsa seat

Kumari Shailja ने सिरसा सीट से Election लड़ने का दिया संकेत, हरियाणा में CM बदलाव महज एक Drama

लोकसभा चुनाव

सिरसा पहुंचकर कुमारी शैलजा(Kumari Shailja) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव में सिरसा सीट से चुनाव(Election) लड़ने का संकेत दिया। कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने उनके परिवार को बहुत प्यार दिया है और वे 2 बार सिरसा सीट से सांसद रही हैं। उनके पिता को भी सिरसा की जनता का बहुत आशीर्वाद मिला था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान लोकसभा चुनाव में उनके बारे में जो फैसला लेगा वही उन्हें मंजूर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सिरसा के साथ-साथ अंबाला भी उनकी कर्मभूमि रही है और अंबाला सीट से वे भी 2 बार सांसद रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अप्रैल के पहले सप्ताह में हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर देगी।

Kumari Shailja indicated to contest elections from Sirsa seat -2

बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि केंद्र व हरियाणा की बीजेपी सरकार पिछले 10 सालों से जनता की आंखों में धूल झोंक रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का युवा आज रोजगार मांग रहा है, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार नहीं दे पा रही है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और गृहणियों को भी महंगाई से निजात चाहिए।

Whatsapp Channel Join

कांग्रेस पार्टी की मजबूती कार्यकर्ता

शैलजा ने कहा कि हरियाणा में सीएम बदलाव महज एक ड्रामा है, सीएम का चेहरा बदला, लेकिन व्यवस्था नहीं बदली। पूर्व सीएम अब भी हरियाणा के सुपर सीएम हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती कार्यकर्ता हैं और नेता और कार्यकर्ता एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा की सभी 10 सीटों में कांग्रेस विजयी होगी।

Kumari Shailja indicated to contest elections from Sirsa seat - 3