Manohar Lal reached Nuh BJP's Vijay Sankalp rally

Nuh BJP की Vijay Sankalp rally में पहुंचे Manohar Lal, बोलें इतिहास में कोई CM इतनी बार नहीं आया Mewat

लोकसभा चुनाव नूंह

हरियाणा के नूंह(Nuh) के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को बीजेपी(BJP) की विजय संकल्प रैली(Vijay Sankalp rally) हुई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(Manohar Lal) भाजपा के गुरुग्राम के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह शामिल हुए। मनोहर ने कहा कि मैं मेवात का था, मेवात का हूं और मेवात का रहूंगा। वे पहले 14 बार यहां आ चुके हैं। इतिहास में आज से पहले कोई भी मुख्यमंत्री(CM) इतनी बार मेवात(Mewat) नहीं आया। लाखों करोड़ों रुपए की सौगात मेवात को दी।

पूर्व सीएम ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राव इंद्रजीत सिंह को फिर से मैदान में उतारा है। आप सब राव इंद्रजीत को भारी मतों से जीता कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मेरे लिए जितना गुरुग्राम है, उतना ही रेवाड़ी है व मेवात मायने रखता है। मैंने कभी विकास के मामले में भेदभाव नहीं किया। मैंने कभी हिंदू मुस्लिम नहीं किया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भविष्य में मेवात में जो भी कमियां रह गई हैं, अगले 5 साल में उनका पूरा करने का काम किया जाएगा।

10 वर्षों में जो योजनाएं अधूरी रह गई हैं, उनका पूरा करने का कार्य किया जाएगा। कहा की दिल्ली गुरुग्राम के इतने नजदीक होने के बाद भी मेवात का उतना विकास नहीं हुआ ,जितना होना चाहिए था। इस मौके पर वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक नसीम अहमद, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, प्रदेश कार्यकारी सदस्य जाहिद हुसैन बाई, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा गंगादान डागर, नपा फिरोजपुर अध्यक्ष मनीष जैन, जिला मीडिया प्रभारी गौरव जैन, जिला उपाध्यक्ष दलबीर सिंह मीडिया, ताहिरा अजमत हेमराज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य खबरें