dust in the eyes of the administration

प्रशासन की आंखों में सरेआम झोंकी धूल, Vote डालते समय शरारती तत्व ने Mobile पर बनाई रील

लोकसभा चुनाव पानीपत

हरियाणा प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को मतदान(Vote) किया जा रहा हैं। जिसको लेकर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की ओर से जिला स्तर पर प्रशासन(administration) की डयूटी निर्धारित की हुई है और नियमों की कॉपी भी उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को भेजी हुई है, ताकि चुनाव को निष्पक्ष रूप एवं शांति से सम्पन्न करवाया जा सके।

बता दें कि पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत की ओर से जिले के सभी केंद्रों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया हुआ है, ताकि नियमों का ठीक प्रकार से पालन किया जा सके। परंतु कुछ शरारती तत्वों द्वारा सरेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हैं। जब प्रशासन की ओर से केंद्रों में मतदान करते समय फोन(Mobile) का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई हुई हैं। इतना ही नहीं मतदान के समय अंदर फोन ले जाने पर भी लोगों को मना किया जा रहा हैं।

threw dust in the eyes of the administration - 2

परंतु एक शरारती तत्व किसी केंद्र पर मतदान करने के लिए चोरी-छिपे अपना मोबाइल(Mobile) लेकर पहुंचा और मतदान करते हुए अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की। जिसको लेकर ग्रुपों में शहर की जनता द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि जब मोबाईल ले जाना अनिवार्य नहीं है, तो प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अंदर तक मोबाइल कैसे पहुंचा और अंदर केंद्र में बैठे अधिकारियों द्वारा क्या व्यक्ति को रील बनाते समय नहीं देखा।

threw dust in the eyes of the administration - 3

नियमों का उल्लंघन करना गलत : मेहुल जैन

जनता द्वारा पुलिस प्रशासन से ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की जा रही हैं, ताकि अन्य कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन न कर सके। एडवोकेट मेहुल जैन ने कहा कि अभी मतदान करने के लिए जनता के पास आधे दिन से ज्यादा समय है और इस रील को देखकर अन्य नागरिक भी रील बनाने का प्रयास करेंगे और अंदर चोरी छिपे मोबाइल लेकर पहुंचेंगे। जिससे केंद्र में मौजूद कर्मचारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड सकता हैं, क्योंकि उनके द्वारा भी किस-किस पर ध्यान दिया जाएगा। जब जनता वोट डालने के लिए जागरूक है, तो नियमों के लिए भी जागरूक होना चाहिए।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *