हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों(Lok Sabha Election) को लेकर कैथल(Kaithal) पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। अब जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स(Paramilitary Force) ने मोर्चा संभाल लिया है। जिले में पैरामिलिट्री फोर्स(Paramilitary Force) व स्थानीय पुलिस साथ मिलकर नाकाबंदी करते हुए वाहनों(vehicle) की जांच गहन जांच की जा रही है।
एसपी उपासना ने बताया कि जिला पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लालच व भय रहित वातावरण में स्वेच्छानुसार मतदान सुनिश्चित करने के लिए शराब तस्करों व अवैध शराब खुर्दों के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी चौकसी व सतर्कता बरती जाए और किसी भी सूरत में अवैध हथियार व नशीले पदार्थों की तस्करी ना होने पाएं।
एसपी ने बताया कि किसी भी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न करवाना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता होती है इसलिए सभी नाकों पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अपनी ड्यूटी के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों व वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके साथ कुल नौ इंटरस्टेट नाके बनाएं गए हैं। जहां पूरी सतर्कता के साथ निगरानी की जा रही है।