PM Modi will reach 4 big rallies in Haryana

Haryana की 4 बड़ी Rallie में पहुंचेंगे PM Modi, 2 दिन Amit Shah मांगेंगे BJP के लिए Vote, जानें क्यों नहीं बना Yogi का शैडयूल

लोकसभा चुनाव हरियाणा

Haryana में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) की 4 बड़ी रैलियाें(Rallie) का आयोजन किया जाने वाला है। जिसको लेकर हरियाणा भाजपा(BJP) की ओर से डिमांड भेज दी गई है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हरियाणा में दो दिन रहकर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने का काम करेंगे।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) 16 मई को गुरुग्राम, 17 को करनाल और रोहतक में रैलियां करेंगे। इस दौरान वह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए करनाल में वोट(Vote) मागेंगे। जिसकी पुष्टि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने की है। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी(Yogi) आदित्यनाथ का शेड्यूल नहीं बन पाया है, लेकिन पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि एक-दो दिन में उनका भी शेड्यूल हरियाणा के लिए फाइनल हो जाएगा।

PM Modi will reach 4 big rallies in Haryana - 2

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बताया कि हरियाणा में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करनाल के असंध में जनसभा करेंगे। 14 मई को सोनीपत के जुलाना और रोहतक के बहादुरगढ़ में भी वह सभाएं करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी हरियाणा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट देने की लोगों से अपील करेंगे।

PM Modi will reach 4 big rallies in Haryana - 3

अब तक हो चुकी लोकसभा की 82 रैलियां

हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा लोकसभा का हरियाणा का प्रचार अभियान अपने चर्म की तरफ बढ़ रहा है। भाजपा ने सबसे पहले उम्मीदवार घोषित किए थे, सभी का प्रचार जारी है।सीएम, पूर्व सीएम, सांसद, विधायक और तमाम बड़े नेता फील्ड में भाजपा के सभी 10 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। अब तक 82 के करीब लोकसभा की रैलियां और बड़े नेताओं के कार्यक्रम हरियाणा में सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं।

PM Modi will reach 4 big rallies in Haryana - 4

हर बूथ हर घर को मिल रहा जनता का समर्थन

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बताया कि 11 और 12 मई को हर बूथ हर घर अभियान शुरू किया था, इसका अच्छा समर्थन आम जन का मिल रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओ ंमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है। 19 हजार से अधिक जो बूथ है, उसमें आज कार्यक्रम पूरा हो जाएगा। भविष्य में बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी हरियाणा के प्रचार में रहेंगे। उन्होंने बताया कि 19 मई से पार्टी के सभी बड़े स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम पूरी तरह से फाइनल कर दिए जाएंगे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *