Panipat : लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान 25 मई को जिला के 876 बूथों(booth) पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। चुनाव प्रचार की अवधि वीरवार शाम 6 बजे से समाप्त हो गई है। अब कोई भी उम्मीदवार रैली, रोड शो या लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं कर पाएगा। डोर टू डोर प्रचार किया जा सकता है। जिलाधीश डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया(District Collector Dr. Virendra Kumar Dahiya) ने इस बारे में स्पष्ट निर्देश भी जारी किए है।
जिला में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कर्मियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी है। सामान्य पर्यवेक्षक ई रविंद्रन की देखरेख में जिला सचिवालय के सभागार में पोलिंग पार्टियों और माइक्रो ऑब्जर्वर की फाइनल रेंडमाइजेशन की गई। जिला में चार विधानसभा क्षेत्रों में 876 बूथों पर मतदान होगा। इसमें प्रत्येक बूथ पर चार कर्मियों की ड्यूटी रेंडमाइजेशन से निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त बूथ पर संबंधित बीएलओ भी उपस्थित रहेगा। कुल 175 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। वीरवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 1196 पोलिंग पार्टियां, पानीपत सिटी में 940 पोलिंग पार्टियों, इसराना विधानसभा में 956 तथा समालखा विस क्षेत्र में 1112 पोलिंग पार्टियों की बूथ अनुसार रेंडमाइजेशन की गई।

सामान्य पर्यवेक्षक ई रविंद्रन की देखरेख में माइक्रो ऑब्जर्वर(Micro Observer) की भी रेंडमाइजेशन की गई। जिला में वर्नलेबल और क्रिटिकल बूथों पर कुल 71 माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी निर्धारित हुई है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया, जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम टीनू पोसवाल, अतिरिक्त उपायुक्त एवं पानीपत शहरी विधानसभा के एआरओ डॉ पंकज यादव, एआरओ समालखा एवं एसडीएम अमित कुमार, एआरओ पानीपत ग्रामीण विधानसभा एवं एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, एआरओ इसराना विधानसभा एवं एसडीएम ज्योति मित्तल, एडीआईओ संजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र कुमार,नायब तहसीलदार चुनाव सुदेश राणा,महेंद्र,कमल सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।