BJP candidate Ranjit Chautala

Haryana पर्चा दाखिल करने पहुंचे BJP candidate Ranjit Chautala का कड़ा विरोध, किसानों ने दिखाए Black Flag

लोकसभा चुनाव राजनीति

Haryana में लोकसभा चुनाव की नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक 16 प्रत्याशियों ने 10 सीटों के लिए नामांकन किया है। तीन सीटों पर कोई नामांकन नहीं हुआ, जबकि सात सीटों पर नौ प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी जताई है। आज नॉमिनेशन का तीसरा दिन है। हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला(BJP candidate Ranjit Chautala) को नामांकन के दौरान किसानों का प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। किसानों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और काले झंडे(Black Flag) भी दिखाए।

बता दें कि अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया नामांकन दाखिल करेंगी। उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे। कुरुक्षेत्र सीट से INLD के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला भी नामांकन करेंगे। गुरुग्राम से जेजेपी उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया भी नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहेंगे। सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा भी नामांकन करेंगे, उनके साथ भूपेंद्र हुड्डा मौजूद रहेंगे।इस बार ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था है। यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहता है, तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी को संबंधित अधिकारी के पास जमा करवानी होगी।

40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्तियों और 85 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को घर से मतदान करने के लिए फार्म-12 डी भरकर अपनी सहमति देनी होगी। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी बीएलओ को घर-घर जाकर फार्म 12-डी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। फार्म भरने के बाद बीएलओ मतदाताओं के घर से फार्म 12-डी प्राप्त करेगा। यदि कोई व्यक्ति बूथ पर जाकर मतदान करना चाहता है तो उसे फार्म 12-डी भरकर नहीं देने की आवश्यकता है।

कांग्रेस की 9 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा

हरियाणा में INLD को छोड़कर अन्य सभी राजनीतिक दलों ने 10 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। कांग्रेस ने 9 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। गुरुग्राम लोकसभा सीट पर पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान किया है। कुरूक्षेत्र सीट पर कांग्रेस का I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत AAP से समझौता हुआ है। भाजपा और जजपा सभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और INLD की ओर से 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।

INLD प्रत्याशियों का यह रहेगा शेड्यूल

INLD ने 6 लोकसभा उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। इनेलो के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला 1 मई को सुबह 10 बजे कुरुक्षेत्र में नामांकन भरेंगे। 2 मई को अंबाला के उम्मीदवार सरदार गुरप्रीत सिंह नामांकन दाखिल करेंगे। 3 मई को हिसार की उम्मीदवार सुनैना चौटाला अपना नामांकन भरेंगी। 4 मई को सोनीपत से पूर्व एसपी और द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप सिंह दहिया और सिरसा से उम्मीदवार संदीप लोट वाल्मीकि अपना नामांकन भरेंगे। करनाल से लोकसभा के उम्मीदवार वीरेंद्र मराठा को इनेलो ने समर्थन दिया है, जो 30 अप्रैल को अपना नामांकन भरेंगे।

बूथ पर होगी कूलर-पंखा की व्यवस्था

इस बार हीट वेव को देखते हुए सभी DC, सह जिला निर्वाचन अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्हें मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। वोटिंग के दौरान मतदाताओं के लिए ठंडा पानी, कूलर-पंखों और टेंट लगाने के लिए कहा गया है। 85 वर्ष से ज्यादा आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए वॉलंटियर्स के साथ-साथ व्हीलचेयर व धूप से बचाव के लिए छातों की व्यवस्था की जाएगी।

अन्य खबरें