हरियाणा लोकसभा चुनाव में प्रचार के आखरी दिन पूर्व उप मुख्यमंत्री(Former Deputy CM ) दुष्यंत चौटाला(Dushyant Chautala) को हिसार(Hisar) जिले में किसानों के विराध(farmers raised slogan) का सामना करना पड़ा।
वहीं गांव में आयोजित नुक्कड़ जनसभा को बीच में ही छोड़कर पूर्व डिप्टी सीएम को गांव से जाना पड़ा। दुष्यंत चौटाला को गांव से जाते देख किसानों ने उनके विरोध में नारेबाजी(farmers raised slogan) शुरू कर दी। हिसार जिले के डाया गांव में जेजेपी(JJP) नेता और हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी किसानों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री से कुछ सवाल करने शुरू कर दिए।
जिनका जवाब ना देकर दुष्यंत चौटाला ने किसानों से कहा कि आप तो राजनीति कर रहे हो। चौटाला के इतना कहते ही किसान भड़क गए और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसानों के विरोध करने पर दुष्यन्त चौटाला अपनी चुनावी नुक्कड़ जनसभा को बीच में ही छोड़कर उठ कर निकलने लगे, तो किसानों ने नारेबाजी और तेज कर दी।