Protest against former CM Khattar

Panipat में पूर्व CM Khattar का Protest, महिलाओं ने रोका convoy, गाड़ी के पीछे दौड़े villager

लोकसभा चुनाव पानीपत

हरियाणा के करनाल लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर(CM Khattar) को पानीपत(Panipat) में विरोध(Protest) का सामना करना पड़ा। उन्होंने इसराना उपमंडल के गांव छिछड़ाना जाने का निश्चित किया था। जब उनका रोड शो काफिला(convoy) वहां पहुंचा, तो काफी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग उनका स्वागत करने के लिए रोड के किनारे खड़े हो गए। ग्रामीण(villager) काफिले के पीछे-पीछे चल दिए।

बता दें कि मनोहर लाल के आगमन के साथ ही महिलाएं काफिले के सामने आ गईं और काफिले की गाड़ियों को रोक दिया। उन्होंने उनके खिलाफ आवाज उठाना शुरू किया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं डटी रहीं। मनोहर लाल ने अपना भाषण शुरू किया, लेकिन महिलाएं उनके खिलाफ आवाज करने लगीं। तब मनोहर लाल ने हाथ की इशारा करते हुए उन्हें हटाने के लिए कहा। सुरक्षा कर्मियों और पुलिस ने उन्हें हटाया और काफिले को आगे बढ़ाया।

Protest against former CM Khattar - 2

लेकिन जब काफिला आगे बढ़ने लगा, तो महिलाएं समेत स्थानीय लोग उनका पीछा करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। फिर महिलाएं नारेबाजी शुरू की और गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर को चलाया। काफिला आगे बढ़ा, लेकिन महिलाएं उनका पीछा करती रहीं। पुलिस ने उन्हें डांटा, लेकिन वे अपने स्थान पर बनी रहीं।

Whatsapp Channel Join

Protest against former CM Khattar - 3

अन्य खबरें