Rahul Fazilpuria filed nomination

Rahul Fazilpuria ने भरा नामांकन, Digvijay का Rajbabbar-Rao Indrajit पर अटैक, जानियें Dushyant ने किसे कहा Dummy Candidate

लोकसभा चुनाव राजनीति

गुरुग्राम लोकसभा सीट से जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया(Rahul Fazilpuria) ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने सिविल लाइन मैदान में एक जनसभा आयोजित की। जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला(Digvijay) भी उनके साथ रहे, जो उनके नामांकन का समर्थन करने आए थे।

इस आयोजन में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत(Dushyant) चौटाला भी उपस्थित रहे। नामांकन के बाद राहुल फाजिपुरिया ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज बब्बर के रूप में एक गुप्त उम्मीदवार को गुरुग्राम में उतारा है। उन्होंने इसे एक साजिश के रूप में देखा और अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वह उस संघर्ष को लेकर तैयार हैं, जिसमें वे शामिल हैं और यह बदलाव लाने की तैयारी शुरू कर दी है। राज बब्बर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पुराने हैं और उन्हें सिर्फ “डमी कैंडिडेट(Dummy Candidate) माना जाएगा।

जेजेपी के नेता दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि उनकी पार्टी गुरुग्राम सीट से चुनाव जीतेगी। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार राव इंद्रजीत को भी निशाना साधते हुए कहा कि वह उन लोगों में से हैं जो लंबे समय से लोगों के लिए अप्रिय रहे हैं। उन्हें हटाने का समय आ गया है। उन्होंने राज बब्बर को “इंपोर्टेड प्रत्याशी(Dummy Candidate) के रूप में चित्रित किया। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हताश है। हरियाणा में वे किसी भी उम्मीदवार को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने राज बब्बर को बाहर से लाकर उतारा है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें