Rahul Gandhi and Kharge will come to Haryana

Haryana आएंगे Rahul Gandhi व Kharge, Priyanka Gandhi का नहीं मिला Time, जानियें कब-कहां पहुंचेंगे Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव हरियाणा

Haryana, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। हरियाणा में नामांकन वापसी के बाद 10 लोकसभा सीटों पर 223 उम्मीदवार बचे हैं। यहां भाजपा और कांग्रेस के अलावा इनेलो व JJP के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसे 25 मई को मतदान होगा। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) एवं मल्लिकार्जुन खड़गे(Kharge) भी पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) का समय(Time) नहीं मिल पाया हैं।

बता दें कि पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। यहां मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के बीच है। हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन खत्म हो गया है। यहां 1 जून को मतदान होगा। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। चंडीगढ़ की एकल लोकसभा सीट के लिए नामांकन खत्म हो गया है। यहां 1 जून को मतदान होगा। यहां भाजपा और AAP-कांग्रेस के I.N.D.I.A. ब्लॉक के बीच मुकाबला है। पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित कैंपेन कमेटी एक्टिव हो गई है।

Rahul Gandhi and Kharge will come to Haryana - 2

कमेटी की आज एक बैठक चंडीगढ़ में हुई। इसके बाद कमेटी के चेयरमैन राणा केपी ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। जब उनसे नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कहा मैं लंबी बात तो नहीं करता हूं। अभी जंग शुरू हुई है। इसमें सारे शामिल होंगे।

Whatsapp Channel Join

सारी कांग्रेस एकजुट, एक मां के पुत्र

राणा केपी ने कहा कि जो हमारे सामने हैं, वह उन्हें भी संदेश देना चाहते हैं कि कौरव और पांडव एक साइड 100 थे, दूसरी साइड 5 थे। जब सामने वाले से लड़ाई होती तो उनकी संख्या 105 हो जाती थी। उन्होंने कहा कि सारी कांग्रेस एकजुट है। एक मां के पुत्र हैं। आप देखेंगे कि सारी कांग्रेस इकट्ठी होकर इस जंग में लड़ेगी। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आएंगी।

Rahul Gandhi and Kharge will come to Haryana - 3

चरखी-दादरी में राहुल करेंगे जनसभा

हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को अभी उनका टाइम नहीं मिल पा रहा है। हालांकि राहुल गांधी का शेड्यूल पार्टी की ओर से जारी किया गया है। राहुल गांधी हरियाणा में दो दिन रहेंगे। 22 मई को राहुल गांधी चरखी दादरी में जनसभा करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी राव दान सिंह के लिए भी इसी दिन राहुल प्रचार करेंगे। इसके बाद वह 23 मई को भी हरियाणा में ही रहेंगे। इस दिन पार्टी की ओर से उनकी कई जनसभाएं प्लान की गई हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई लोकेशन तय नहीं हुई है।

अन्य खबरें