Rewari जिले के कोसली कस्बे में बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावी रैली(Rally) की शुरुआत से पहले ही तेज आंधी ने टैंट(Tent) को उखाड़ दिया। इसके कारण पंडाल में मौजूद लोगों में उथल-पुथल मच गई और जनता(Public) में दहशत का माहौल पैदा हो गया, लेकिन कुछ मिनटों बाद जब आंधी शांत हुई, तो टैंट को फिर से सही किया गया और लोगों के लिए स्थान बनाया गया।
बता दें कि रैली का समय सुबह 10 बजे था, लेकिन एमपी के सीएम मोहन यादव और अन्य नेता(Leader) रैली स्थल पर नहीं पहुंचे। बीजेपी के कई अन्य सीनियर नेता भी उपस्थित थे। कोसली विधानसभा सीट रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आती है। यहां से बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ डॉ. अरविंद शर्मा को प्रस्तावित किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कोसली ने बीजेपी को समर्थन दिया था और दीपेंद्र हुड्डा को हराया था।
इस बार भी बीजेपी ने रोहतक सीट जीतने के लिए प्रयास किए हैं। कोसली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस सीट पर चुनावी रैली का आयोजन किया गया है। पहले भी कोसली में चुनावी प्रचार के लिए मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और गृहमंत्री रहे बाबू लाल गौर आए थे।