Karnal : प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी(Suman Saini) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश(Country) का नेतृत्व मजबूत हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं पूरे विश्व में चहेते नेता बन चुके हैं। यही वजह है कि देश की जनता विकसित भारत(India) के संकल्प को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनेगी। सुमन सैनी बृहस्पतिवार को फूसगढ़ विकास नगर में शिव चरण शर्मा व गौशाला रोड पर संदीप सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंची।
इस दौरान सुमन सैनी का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लिए वोट(Vote) की अपील की। सुमन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। उस संकल्प को पूरा करने के लिए जनता एक-एक वोट की आहूति डाले और मतदात जरूर करें। एक वोट की ताकत बहुत बड़ी होती है। आपकी एक-एक वोट देश को आगे बढ़ाने और देश को और अधिक मजबूत करने में अहम होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनेकों ऐसे काम किए और योजनाएं चलाई, जिनका लाभ आने वाले समय तक लोगों को मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले गैस सिलेंडर की बहुत बड़ी समस्या थी, लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। सरकार ने इसे समाप्त किया। आज घर बैठे सिलेंडर मिल रहा है, नौकरी के लिए अब कोई खर्ची और पर्ची नहीं चलती। आज गरीबों के बच्चे पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी लग रहे हैं। सरकार ने ऐसे अनेकों कितने काम किए हैं, जिससे देश की जनता का भला हुआ है।

कमल आपकी आवाज उठा सके लोकसभा में
उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा से मनोहर लाल और विधानसभा से नायब सिंह सैनी को भारी बहुमत से जिताने का काम करें, ताकि एक कमल आपकी लोकसभा में आवाज उठा सके और दूसरा विधानसभा में। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर रेनूबाला गुप्ता, मेघा भंडारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना कांबोज, कृष्णा कुमार, गीता प्रोचा व रीमा वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।