SHO called the young man

Rohtak में BJP कैंडिडेट को घेरने से पहले धमकी, युवक को SHO ने फोन कर कोई भी सवाल करने से किया मना

लोकसभा चुनाव रोहतक

Rohtak लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी(BJP) के उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा के खिलाफ गांवों में विरोध प्रकट हो रहा है। इस विरोध को दूर करने के लिए शुक्रवार को रेवाड़ी के कोसली कस्बे के गांव पाल्हावास में उनका कार्यक्रम होने से पहले स्थानीय SHO ने युवाओं को धमकी दी।

बता दें कि SHO ने फोन पर कहा कि जब भी सांसद आते हैं, तो किसी भी प्रकार का अशांति नहीं होनी चाहिए। वह कहते हैं कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनका कर्तव्य है और अगर कोई भी असहमति होती है, तो उन्हें संभाल लिया जाएगा। इस बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव पाल्हावास के निवासी कमल अहीर ने बताया कि 19 मई को रोहतक से डॉ. अरविंद शर्मा का प्रोग्राम था। इससे पहले हमारे कुछ साथियों ने सांसद से सवाल-जवाब की तैयारी की थी। इसे लेकर हम व्हाटसएप पर चर्चा कर रहे थे।

इसकी जानकारी किसी तरह रोहड़ाई थाना प्रभारी धर्मपाल को हो गई। तब उन्होंने मुझे धमकाया। कमल ने बताया कि हमें सांसद से सिर्फ इतना पूछना था कि वह 5 साल कहां थे? हमारे गांव के विकास के लिए क्या किया? इससे पहले ही SHO ने हमें धमकाया।

Whatsapp Channel Join

दायरे में विरोध करने का अधिकार सभी को : थाना प्रभारी

मामले में रोहड़ाई थाना प्रभारी धर्मपाल का कहना है कि लोकतंत्र में सबको वोट मांगने और कानून के दायरे में रहकर विरोध करने का अधिकार है। कानून व्यवस्था को कायम रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिलते ही उन्होंने उन्हें समझाने के लिए कॉल की थी। धमकी देने जैसी कोई बात नहीं है।

अन्य खबरें