Kaithal के गुहला में मंगलवार को भाजपा(BJP) की विजय संकल्प रैली(Vijay Sankalp Rally) में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर(Former CM Khattar) ने हिस्सा लिया। उन्होंने दावा किया कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए गए हैं। उनसे पहले बने मुख्यमंत्रियों ने केवल अपने-अपने इलाकों का विकास करवाया।
इस अवसर पर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साढ़े नौ साल तक उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरे प्रदेश को एक साथ आगे बढ़ाने का काम किया। केवल यही सोच रहती थी कि जो इलाका पिछड़ा हुआ है, उनकी यही सोच रही कि सबसे पहले उन्हीं इलाकों का विकास करवाया जाए। साढ़े नौ साल में जो सेवा का मौका मिला। इसके बावजूद अभी भी मूलधान का ब्याज अदा करना बाकी है। गुहला-चीका क्षेत्र में विकास करवाने के लिए अब नवीन जिंदल(Jindal) को सांसद का उम्मीदवार बनाया है।

हरियाणा में अब फिर से वातावरण बना है कि पूरे प्रदेश की सभी लोकसभा सीट और करनाल के उपचुनाव की सीट पर कमल खिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है, इसलिए पार्टी का भी पूरा प्रयास है कि इस बार 400 पार सीटें मिलें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भाजपा के कामों से बौखलाहट हो जाती है। जब कांग्रेस वाले गरीब का मकान देते हैं, तो वे परेशान हो जाते हैं। परिवार के सभी लोगों के लिए पांच लाख रुपये की बीमा की बात सुनते हैं, तो सबसे अधिक परेशान हो जाते हैं।