Haryana News : हरियाणा में 5 दिन से भीषण गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में 25 मई को मतदान के दिन मतदाताओं की परीक्षा होने वाली है। मतदाताओं और प्रत्याशियों को 46 डिग्री तापमान के चलते घर से मतदान केंद्र तक आने-जाने में खूब पसीना बहाना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि इसी दिन से नौतपा की शुरुआत भी हो रही है। नौतपा के 9 दिन तक तापमान सर्वाधिक रहता है। इन दिनों में मौसम नए रिकॉर्ड भी बनाता है। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर पानी के कैंपरों की व्यवस्था कर सकता है।
गौरतलब है कि हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान होगा। बताया जा रहा है कि छठे चरण के मतदान में 25 मई को तापमान भी अपने चरम पर रहेगा। पिछले 3 दिनों से तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। अगले सप्ताह भी मौसम में राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। फिलहाल पूरे सप्ताह सूर्य तेजी का तेजी से चमकना जारी रहेगा। ऐसे में अधिकतम तापमान 43 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो 25 मई को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। एचएयू के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खिचड़ का कहना है कि 25 मई तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलने से तपिश का अहसास और बढ़ेगा। अभी कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं आएगा। ऐसे में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। रात के समय भी चैन नहीं मिल पाएगा। रात का तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। लोगों को अगले सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।