हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत चार मरीजों का ऑपरेशन 38

हरियाणा में शिक्षिका की गर्दन काटकर हत्‍या, हडकंप

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ भिवानी में 19 वर्षीय प्राइवेट स्कूल टीचर की गला रेतकर हत्या
➤ लाश लोहारू के सिंघानी गांव में नहर किनारे खेतों में मिली
➤ परिजनों का आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव न लेने का ऐलान, बस अड्डे पर जाम

हरियाणा के भिवानी जिले में एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। 19 वर्षीय प्राइवेट स्कूल की टीचर मनीषा, जो ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली थी, की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव लोहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेतों में पड़ा मिला।

ezgif 79b65eac0842c2 1755070255

Whatsapp Channel Join

जानकारी के अनुसार, मनीषा 11 अगस्त से लापता थी। दो दिन तक उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन परेशान थे। बुधवार को ग्रामीणों ने खेतों में लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर DSP संजीव कुमार और फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

953c8ced 2f74 4b87 8486 39e1cbcd3ccd 1755066117436

पुलिस के साथ ही मनीषा के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव देखकर रो-रोकर न्याय की मांग की। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सिंघानी गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया और साफ कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, वे शव को नहीं उठाएंगे।

589a721c abe1 4c1f 8a4d cf9cd1242bca 1755066106489

पुलिस अधिकारी मौके पर लोगों को समझाने और शांति बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 08 13 at 13.17.35