➤ 2020 बैच की IPS शिवानी मैहला लाहौल-स्पीति की नई SP नियुक्त
➤ हरियाणा के कैथल की रहने वाली, ASP चंबा से मिला प्रमोशन
➤ इल्मा अफरोज के स्टडी लीव पर जाने के बाद संभालेंगी जिम्मेदारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2020 बैच की IPS अधिकारी शिवानी मैहला को लाहौल-स्पीति का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया है। वर्तमान में ASP चंबा के पद पर सेवाएं दे रही शिवानी को यह जिम्मेदारी मौजूदा SP इल्मा अफरोज के स्टडी लीव पर जाने के बाद सौंपी गई। इससे पहले, अस्थायी रूप से यह कार्यभार DSP केलांग एवं HPS अधिकारी रश्मि शर्मा को दिया गया था, जो अब उनसे वापस ले लिया जाएगा।

शिवानी मैहला हरियाणा के कैथल जिले की रहने वाली हैं और इससे पहले सिरमौर और शिमला के रामपुर में डीएसपी के पद पर रह चुकी हैं। अपने सख्त प्रशासनिक अंदाज और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के लिए जानी जाने वाली शिवानी का यह प्रमोशन लाहौल-स्पीति जैसे सीमावर्ती और दुर्गम जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अहम माना जा रहा है।
लाहौल-स्पीति हिमाचल का सबसे पहाड़ी और दुर्गम इलाका है, जहां कठोर मौसम, भौगोलिक कठिनाइयां और सीमाई सुरक्षा हमेशा बड़ी चुनौती बनी रहती हैं। ऐसे में उम्मीद है कि शिवानी अपनी तेज़तर्रार कार्यशैली और अनुभव से यहां की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार करेंगी। प्रशासनिक हलकों में यह भी चर्चा है कि उनकी नियुक्ति से सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और अपराध नियंत्रण के साथ सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।