हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत चार मरीजों का ऑपरेशन 39

हरियाणा की IPS शिवानी संभालेगी देश के दुर्गम इलाकों में शुमार लाहौल- स्‍पीति का ला एंड आर्डर, एसपी नियुक्‍त

हरियाणा की बड़ी खबर

2020 बैच की IPS शिवानी मैहला लाहौल-स्पीति की नई SP नियुक्त
हरियाणा के कैथल की रहने वाली, ASP चंबा से मिला प्रमोशन
इल्मा अफरोज के स्टडी लीव पर जाने के बाद संभालेंगी जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2020 बैच की IPS अधिकारी शिवानी मैहला को लाहौल-स्पीति का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया है। वर्तमान में ASP चंबा के पद पर सेवाएं दे रही शिवानी को यह जिम्मेदारी मौजूदा SP इल्मा अफरोज के स्टडी लीव पर जाने के बाद सौंपी गई। इससे पहले, अस्थायी रूप से यह कार्यभार DSP केलांग एवं HPS अधिकारी रश्मि शर्मा को दिया गया था, जो अब उनसे वापस ले लिया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 08 13 at 17.07.50 1

शिवानी मैहला हरियाणा के कैथल जिले की रहने वाली हैं और इससे पहले सिरमौर और शिमला के रामपुर में डीएसपी के पद पर रह चुकी हैं। अपने सख्त प्रशासनिक अंदाज और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के लिए जानी जाने वाली शिवानी का यह प्रमोशन लाहौल-स्पीति जैसे सीमावर्ती और दुर्गम जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अहम माना जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

लाहौल-स्पीति हिमाचल का सबसे पहाड़ी और दुर्गम इलाका है, जहां कठोर मौसम, भौगोलिक कठिनाइयां और सीमाई सुरक्षा हमेशा बड़ी चुनौती बनी रहती हैं। ऐसे में उम्मीद है कि शिवानी अपनी तेज़तर्रार कार्यशैली और अनुभव से यहां की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार करेंगी। प्रशासनिक हलकों में यह भी चर्चा है कि उनकी नियुक्ति से सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और अपराध नियंत्रण के साथ सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।