- जींद के खटकड़ टोल प्लाजा और उचाना मंडी में दो नकाबपोश युवकों ने की फायरिंग, बाइक पर सवार होकर फरार हुए।
- टोल पर हवाई फायर और बीज की दुकान पर सीधा हमला, दुकान के शीशे में लगी दो गोलियां, एक खोल बरामद।
- पुलिस जांच में जुटी, बाइक बिना नंबर की और हमलावरों के चेहरे ढके हुए, सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश।
Masked bikers open fire: हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर हुई फायरिंग की वारदातों ने इलाके में सनसनी फैला दी। रात करीब 8 बजे खटकड़ टोल प्लाजा पर बाइक सवार दो नकाबपोश युवक पहुंचे, जिनके चेहरे मास्क और टोपी से ढके हुए थे। उन्होंने टोल मैनेजर के बारे में पूछताछ की और फिर तीन हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।
घटना के करीब 32 मिनट बाद दोनों युवक उचाना मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी बीज भंडार की दुकान को निशाना बनाया। इस बार बाइक पर पीछे बैठे युवक ने सीधे दुकान पर फायरिंग की, जिससे दो गोलियां दुकान के शीशे में जा धंसीं। गोलीबारी के बाद हमलावर दुकानदार को गन दिखाते हुए धमकी देकर फरार हो गए।
दुकान मालिक सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था और सबकुछ अचानक हुआ। हमलावरों के चेहरे ढके होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही डीएसपी संजय, उचाना थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज राजबीर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे उनकी पहचान और भी मुश्किल हो गई है। एक गोली का खोल बरामद किया गया है, और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने इन दोनों युवकों को देखा हो या उनके बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।