➤ हरियाणा और दिल्ली नंबर की गाड़ियों में चलती कार से बाहर निकलकर की गई ‘किसिंग’, पी शराब
➤ सनरूफ से बाहर निकले टूरिस्टों ने जान को डाला जोखिम में, मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन
➤ पुलिस ने 2500 का चालान काटा, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई
हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का हुड़दंग थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला कीरतपुर-मनाली फोरलेन से सामने आया है, जहां हरियाणा और दिल्ली के टूरिस्टों ने चलती गाड़ी की सनरूफ और खिड़की से बाहर निकलकर न केवल मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि खुलेआम अश्लील हरकतें, शराबखोरी और सेल्फीबाज़ी करके सड़क सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा दोनों का मखौल उड़ाया।
देखें किस कांड
एक वीडियो में HR-09-G-9072 नंबर की गाड़ी में एक युवक-युवती किसिंग करते दिखे, जबकि गाड़ी तेज़ रफ्तार में हाईवे पर दौड़ रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कड़ी कार्रवाई का दावा कर रही है।
देखें शराब कांड
एक अन्य वीडियो में DL-10-CZ-5714 नंबर की दिल्ली की गाड़ी में तीन युवक चलती गाड़ी में सनरूफ से बाहर निकलकर शराब के जाम छलकाते दिखे। एक युवक तो खिड़की से लटकता नजर आया, जिससे उसकी जान भी जा सकती थी। इस गाड़ी पर 2500 रुपये का चालान काटा गया है और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश RLA को भेज दी गई है।
वहीं, HR-12-AU-1050 नंबर की गाड़ी में तीन युवक सनरूफ से बाहर आकर सेल्फी लेते नजर आए। पुलिस के मुताबिक, मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार चलती गाड़ी में कोई भी व्यक्ति सनरूफ या खिड़की से बाहर नहीं निकल सकता। ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि पर्वतीय क्षेत्र में जानलेवा भी हो सकता है, जहां लैंडस्लाइड, गिरते पत्थर, और तीखे मोड़ हमेशा खतरे की स्थिति में रहते हैं।
सवाल ये है कि गाड़ियों में लगी सनरूफ प्राकृतिक रोशनी और ताज़ी हवा के लिए होती है, ना कि शराबखोरी, अश्लीलता या सेल्फी के स्टंट करने के लिए। मगर टूरिस्ट इनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे न केवल स्थानीय लोगों की नाराजगी बढ़ रही है, बल्कि हिमाचल जैसे शांत पहाड़ी राज्य की छवि भी प्रभावित हो रही है।