➤ हरियाणा के नूंह में भारी बारिश से तीन मकान ढहे, 19 घायल
➤ मलबे में दबकर 8 साल के बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर
➤ घायलों का इलाज रोहतक PGI और नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जारी
हरियाणा के नूंह जिले के बिरसिका गांव में भारी बारिश के चलते तीन मकान भरभरा कर गिर गए, जिससे गांव में कोहराम मच गया। हादसे में 19 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए जबकि 8 साल के मासूम सिफान पुत्र तालीम की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव निवासी लियाकत ने बताया कि बीती रात तेज बारिश के कारण एक ही परिवार के तीन मकान अचानक ढह गए। जिस समय हादसा हुआ, परिवार के लोग घरों के भीतर ही थे। सिफान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला मुबीना पत्नी वली मोहम्मद और एक अन्य युवक सिहान की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को रोहतक PGI में रेफर किया गया है।
घायलों में से तीन का इलाज शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है, जबकि बाकी का उपचार रोहतक PGI में हो रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस और राहत टीम आगामी कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
गांव के लोग सहमे हुए हैं और अब भी कुछ घरों को लेकर संभावित खतरे का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने क्षेत्र के अन्य जर्जर मकानों की जांच शुरू कर दी है।