Gold and Black Modern Real Estate For Sale Instagram Post 3

हथियार लेकर रिफाइनरी पहुंचे युवक, अवैध वसूली, GM को दी धमकी और…

हरियाणा की बड़ी खबर

रिफाइनरी यूनियन वसूली गिरोह का पर्दाफाश
GM को धमकाकर वसूली की कोशिश, 6 आरोपी गिरफ्तार
CI टीम की त्वरित कार्रवाई, अन्य साथी अभी फरार


पानीपत की रिफाइनरी में 31 जुलाई को हुई एक बड़ी आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है, जिसमें जीएम (जनरल मैनेजर) को धमकाकर कथित यूनियन के नाम पर तेल की गाड़ियों से वसूली करने की धमकी दी गई। रिफाइनरी के कोको गेट से कुछ युवक हथियारों सहित अंदर घुस आए और सीधे जीएम के पास पहुंचे। उन्होंने खुद को एक नवगठित यूनियन का सदस्य बताते हुए कहा कि अब से रिफाइनरी से निकलने वाली गाड़ियां उनकी यूनियन के नियमों से चलेंगी और वे उनसे वसूली करेंगे।

GM द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सीआईए वन टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से कुछ पानीपत, करनाल और सोनीपत के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों में एक दीपक नामक आरोपी मुनक इलाके का निवासी है, जिसने बाकियों को बुलाकर योजना बनाई थी।

Whatsapp Channel Join

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दो से तीन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और सभी को जल्द हिरासत में लेने का दावा कर रही है।

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि उनसे पूछताछ कर पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि इस तरह की कोई भी वसूली या धमकी की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।