Copy of Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 25

हरियाणा में सरकारी नौकरियां 7596 पदों पर जल्द भर्ती

हरियाणा की बड़ी खबर
  • हरियाणा में HSSC के जरिए ग्रुप-D के 7,596 पदों पर भर्ती जल्द होगी, पहली बार DSC व OSC वर्गों को मिलेगा आरक्षण।
  • भर्ती में 1209 पद वंचित अनुसूचित जाति (DSC) व अन्य अनुसूचित जाति (OSC) वर्ग के लिए आरक्षित होंगे, उम्मीदवार 16 मई तक सर्टिफिकेट अपलोड कर सकेंगे।
  • सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) की भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट की नई तारीख 29 मई घोषित, दो शिफ्टों में होगा एग्जाम।


HSSC Recruitment 2025 हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा जल्द ही ग्रुप-D के 7,596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी।

इस बार एक विशेष बदलाव यह है कि पहली बार वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि DSC वर्ग के लिए 605 पद और OSC वर्ग के लिए 604 पद आरक्षित किए जाएंगे।

भर्ती में चयन के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के स्कोर का इस्तेमाल होगा। जो युवा DSC व OSC वर्ग से हैं, वे 13 से 16 मई तक पोर्टल पर जाकर जाति प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं।

Whatsapp Channel Join

सरकार जल्द ही BCA, BCB, EWS, दिव्यांग, ESP और ESM वर्गों के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था करेगी।

इसी बीच हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट की नई तारीख भी घोषित की है। अब यह परीक्षा 29 मई को दो शिफ्टों में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट में केमिस्ट्री विषय, जबकि शाम की शिफ्ट में फिजिक्स विषय की परीक्षा होगी।

आयोग ने साफ किया है कि पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड अमान्य हो गए हैं, और सभी उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे।

Tagged