515987132 1216421953832032 4573513028963396635 n

अर्जुन चौटाला बोले: मेरा इस्तीफा लो, कांडा का भ्रम दूर हो जाएगा

हरियाणा की बड़ी खबर

अर्जुन चौटाला ने कांडा को सीधी चुनौती दी: “मेरा इस्तीफा लो, चुनाव करवा लो”
बीजेपी पर सत्ता के घमंड का आरोप, परिवारवाद पर कसा तंज
सीईटी परीक्षा में खामियों को लेकर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए

इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के उस बयान पर तीखा पलटवार किया है, जिसमें कांडा ने खुद को रानियां सीट पर इनेलो की जीत में निर्णायक बताया था। अर्जुन ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “कांडा अपने मन से वहम निकाल दें, मेरा इस्तीफा ले लो और फिर से चुनाव करवा लो, सब साफ हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि अगर कांडा में इतना दम होता तो सिरसा से खुद का चुनाव न हारते।

Whatsapp Channel Join

अर्जुन ने कांडा को परिस्थिति का लाभ लेने वाला कारोबारी बताया, जो सत्ता की दिशा बदलते ही साथ बदल लेते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 तक कांडा इनेलो के साथ थे, फिर कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा के साथ चले गए और अब बीजेपी के साथ हैं।

पत्रकार सर्वमित्र पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “जो पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करे वही अच्छा पत्रकार है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि सर्वमित्र के ससुराल वालों ने भी मुझे वोट दिया है।

सीईटी एग्जाम को लेकर अर्जुन ने बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई केंद्रों पर आज हुए एग्जाम में बायोमेट्रिक जांच नहीं हुई, जबकि यह अनिवार्य होती है। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार की नीयत नौकरी देने की नहीं है। 21 हजार छात्र हाईकोर्ट की शरण में गए हैं, बाकी को भी जाना चाहिए।”

उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। “हरियाणा में अब लोग रात को बाहर निकलने से डरने लगे हैं, पहले उत्तर प्रदेश की बदनामी थी, अब वही हालत हरियाणा की है,” अर्जुन ने कहा।

विकास बराला के मामले में परिवारवाद पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि जब चौटाला साहब गरीब घर के बच्चों को नौकरी देते थे तो बीजेपी उन्हें परिवारवाद का आरोप देती थी, अब खुद मंत्री-सांसदों के बच्चों को पोस्टिंग दी जा रही है। उन्होंने तंज कसा कि “सत्ता की जूती चिकनी होती है, पता नहीं कब फिसल के किसके पैर में चली जाए।”