➤ गुरुग्राम के शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में डकैती
➤ ऑडिटर बनकर घुसे 5 बदमाश, गन प्वाइंट पर साढ़े 9 लाख कैश लूटा
➤ गार्ड पर हमला कर फरार, सोना लूटे जाने की जांच जारी
गुरुग्राम के शीतला माता रोड पर शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। पेट्रोल पंप के सामने स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में हथियारबंद बदमाशों ने गन प्वाइंट पर कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर करीब 9.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली। प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि बदमाश सोना भी ले गए हो सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
घटना सेक्टर-5 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे ब्रांच बंद होने के समय पांच युवक ऑडिटर बनकर अंदर घुसे। वे दो-दो करके शाखा में दाखिल हुए और अचानक हथियार निकालकर दहशत फैलाने लगे। बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर उसे काबू में कर लिया और कर्मचारियों से कैश लूट लिया। लूट की वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में नाकेबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया। पुलिस शाखा के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के दौरान शाखा में मौजूद लॉकर से सोना भी गायब हुआ है या नहीं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। यह घटना गुरुग्राम जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई, जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।