➤ पीओ स्टाफ में तैनात एएसआई सुनील ने की आत्महत्या
➤ सेक्टर 38 स्थित पीजी में फांसी लगाकर दी जान
➤ पुलिस ने आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच के लिए बनाई विशेष टीम
गुरुग्राम के सेक्टर 38 स्थित एक पेइंग गेस्ट (PG) हाउस में पुलिस विभाग के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) सुनील द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यह दर्दनाक घटना तब उजागर हुई जब स्टाफ के एक सदस्य ने उन्हें कमरे में फांसी पर लटका पाया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
एएसआई सुनील मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निवासी थे और काफी समय से गुरुग्राम पुलिस में सेवाएं दे रहे थे। हाल ही में उनका तबादला सिटी थाने से प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (PO) स्टाफ में हुआ था, जहां वह फरार आरोपियों की तलाश और कार्रवाई से संबंधित जिम्मेदारियां निभा रहे थे।
बताया जा रहा है कि सुनील पिछले कई दिनों से सेक्टर 38 स्थित पीजी में रह रहे थे, और यहीं पर उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन मानसिक तनाव या व्यक्तिगत परेशानी को इसकी संभावित वजह माना जा रहा है।
पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है। यह टीम सुनील की निजी, पारिवारिक और पेशेवर जीवन के सभी पहलुओं की गहराई से जांच करेगी। पुलिस पीजी में रहने वाले अन्य लोगों और उनके सहकर्मियों से भी लगातार पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की परिस्थितियों को समझा जा सके।
पुलिस आयुक्तालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि आत्महत्या के पीछे मानसिक स्थिति, नौकरी का दबाव, पारिवारिक तनाव या अन्य किसी कारक की गहराई से जांच की जाएगी।
यह मामला पुलिस महकमे में काम कर रहे कर्मचारियों की मानसिक स्थिति और तनावपूर्ण परिस्थितियों की ओर भी इशारा करता है। यह जरूरी हो गया है कि पुलिस बल के भीतर मेंटल हेल्थ पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

