Copy of Green White Organic Tea Shop Best Seller Instagram Post 17 1

हरियाणा के सरकारी स्कूल में 12वीं के छात्र ने शिक्षक पर जानलेवा हमला कर किया लहूलूहान, स्‍कूल बैग में लाया था हथियार

हरियाणा की बड़ी खबर

सरकारी स्कूल में 12वीं के छात्र ने टीचर पर नुकीले हथियार से हमला
शिक्षक शिवकुमार के सिर में गंभीर चोटें, अस्पताल में चल रहा इलाज
स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, शिक्षक संघ ने सुरक्षित माहौल की मांग की

हरियाणा के भिवानी जिले के गांव ढाणा लाडनपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने बैग में नुकीला हथियार लाकर अपने शिक्षक पर हमला कर दिया। इस हमले में अध्यापक शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह नौ बजे की बताई जा रही है, जब कक्षा में पढ़ाई चल रही थी। घायल शिक्षक को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, छात्र नीतिन ने पहले कक्षा में एक अन्य छात्र को उठाकर बैग से मारा। इस पर शिक्षक ने उसे टोका तो छात्र ने लापरवाही भरे अंदाज में कहा कि वह “इंज्वाय” कर रहा है। इसके बाद शिक्षक ने उसे पकड़कर प्राचार्य कक्ष में ले जाकर समझाया। प्राचार्य ने छात्र से कहा कि अगर पढ़ाई नहीं करनी तो स्कूल छोड़कर एसएलसी (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) ले सकते हो। इसी बात पर छात्र तैश में आ गया।

Whatsapp Channel Join

कुछ देर बाद उसने एसएलसी के लिए आवेदन लिखा और बैग में नुकीला हथियार लेकर आया। अचानक उसने अध्यापक शिवकुमार के सिर पर हमला कर दिया। हमले से शिक्षक के सिर में गहरी चोटें आईं। इस वारदात से पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

शिवकुमार ने अस्पताल में बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। उनका कहना है कि सुरक्षित माहौल के बिना न तो शिक्षक अपना कर्तव्य निभा सकते हैं और न ही बच्चों के लिए अच्छा शैक्षिक माहौल बन सकता है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। शिक्षक संघ ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है।