Copy of Green White Organic Tea Shop Best Seller Instagram Post 24

भिवानी में टीचर मनीषा हत्याकांड पर बवाल, ग्रामीणों ने किया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

हरियाणा की बड़ी खबर

भिवानी में टीचर मनीषा हत्याकांड गरमाया
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर धरना व जाम जारी
परिवार ने शव लेने से किया इनकार, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

हरियाणा के भिवानी जिले में लेडी टीचर मनीषा मर्डर केस तूल पकड़ चुका है। ग्रामीणों ने लोहारू में कॉलेज के बाहर दिल्ली-पिलानी रोड जाम कर दिया, वहीं ढिगावा गांव में परिवार पिछले तीन दिन से धरने पर बैठा है और शव नहीं उठाया। इलाके का माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। इसी बीच, व्यापार मंडल ने लोहारू में दुकानें बंद कर मामले का विरोध जताया।

इस घटना ने पूरे हरियाणा को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ा कदम उठाते हुए SP मनबीर सिंह को पद से हटा दिया और उनकी जगह सुमित कुमार को नया SP नियुक्त किया। साथ ही, लापरवाही के चलते लोहारू थाना प्रभारी (SHO) अशोक, महिला ASI शकुंतला और डायल-112 की टीम के ASI अनूप, कॉन्स्टेबल पवन व SPO धर्मेंद्र को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई।

Whatsapp Channel Join

मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। उसकी गर्दन रेती हुई थी। इससे पहले 11 अगस्त को वह नर्सिंग कॉलेज एडमिशन के बहाने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। CCTV फुटेज में वह सिवानी की ओर जाती दिखी थी। पिता ने आरोप लगाया कि जब वह गुमशुदगी दर्ज कराने थाने गए, तो पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और कहा – “लड़की भाग गई होगी, दो दिन में लौट आएगी।”

परिवार का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो मनीषा की जान बच सकती थी। मामा ने मांग रखी है कि पोस्टमॉर्टम किसी अन्य डॉक्टरों की बोर्ड से कराया जाए, क्योंकि मौजूदा रिपोर्ट में हत्या को लेकर कुछ भी साफ नहीं है। परिवार और 11 सदस्यीय कमेटी ने साफ कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा।

13 अगस्त को सुबह सिंघानी गांव के पास किसान को खेत में लाश मिली थी। पहचान होने के बाद परिवार ने हत्या के आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। गुस्से से उग्र हुए ग्रामीण करीब चार घंटे तक अड़े रहे। अंत में प्रशासन ने समझाइश के बाद जाम खुलवाया, लेकिन परिवार अभी भी धरने पर अड़ा है

इस पूरे मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी या आंदोलन और बड़ा रूप लेगा।