खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 7

हरियाणा बिजली बोर्ड से रिटायर्ड क्लर्क उतरे उपराष्ट्रपति की रेस में, भरा नामाकंन

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ भिवानी के जगत सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन
➤ पहले 3 बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया आवेदन, हर बार रिजेक्ट हुआ
➤ 2012 में बिजली बोर्ड से रिटायर, अब भी राजनीति में सक्रिय

भिवानी जिले के गांव चांग निवासी 71 वर्षीय जगत सिंह ने इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इससे पहले वे लगातार तीन बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए आवेदन कर चुके हैं। लेकिन हर बार उनका आवेदन पत्र रिजेक्ट हो गया और वे चुनावी मैदान में उतर नहीं पाए। इस बार उन्होंने पहली बार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरा है।

जगत सिंह ने 36 साल 2 माह तक बिजली निगम में नौकरी की थी और 2012 में अपर डिविजन क्लर्क के पद से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखने का मन बनाया और वर्ष 2012, 2017 और 2022 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। हालांकि सभी बार उनके कागज खारिज कर दिए गए। अब उन्होंने हार न मानते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया है।

Whatsapp Channel Join

जगत सिंह ने कहा कि उन्होंने बिजली निगम में नौकरी के दौरान कर्मचारियों की परेशानियों को नजदीक से देखा है। इसी कारण उनका मुद्दा सभी विभागों में खाली पदों को नियमित भर्ती करके भरना है ताकि कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ कम हो सके और आम लोगों के काम समय पर पूरे हों।

उन्होंने कहा कि उनका दूसरा बड़ा मुद्दा एसवाईएल नहर का पानी है, जो वर्तमान में पाकिस्तान की ओर जा रहा है। इसके लिए भारत को मुआवजा देना पड़ता है। उनका संकल्प है कि इस पानी को रोका जाए और हरियाणा व राजस्थान तक पहुंचाया जाए

इसके अलावा उन्होंने एक्सग्रेसिया पॉलिसी शुरू करने, कर्मचारियों को बोनस और पेंशन देने का वादा किया।