Copy of Copy of Copy of Copy of ct 38

कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा को सौंपी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

हरियाणा की बड़ी खबर
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस ने अस्थायी रूप से नेता प्रतिपक्ष की भूमिका सौंपी
  • LOP (नेता प्रतिपक्ष) का चुनाव होने तक हुड्डा ही निभाएंगे यह जिम्मेदारी
  • नेता प्रतिपक्ष की गैर-मौजूदगी के कारण संवैधानिक नियुक्तियों में अड़चन आ रही थी


Bhupinder Hooda nominated: हरियाणा विधानसभा चुनाव के अक्टूबर 2024 में आए नतीजों के बाद से अब तक कांग्रेस विधायक दल का नेता तय नहीं हो पाया था, जिससे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (LOP) की नियुक्ति अटकी हुई थी। लेकिन अब इस दिशा में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को LOP का चुनाव होने तक अस्थायी तौर पर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने के लिए नॉमिनेट किया है।

इस निर्णय की पुष्टि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने की और कहा कि अब जब कांग्रेस ने वरिष्ठ विधायक को इस भूमिका के लिए चुना है, तो संवैधानिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकेगी। गौरतलब है कि जब तक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं होती, तब तक कई संवैधानिक पदों व कमेटियों में विपक्ष की भागीदारी नहीं हो पाती है। इसी कारण मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान को पत्र लिखकर वरिष्ठ विधायक के नाम की सिफारिश करने का आग्रह किया था।

कांग्रेस के इस कदम के बाद संभावना है कि जल्द ही विधानसभा में विपक्ष की आवाज को औपचारिक पहचान मिल जाएगी और सरकार द्वारा किए जा रहे संवैधानिक कार्यों में विपक्ष की सहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी।

Whatsapp Channel Join