124578

बिश्नोई महासभा विवाद में लॉरेंस की एंट्री: देवेंद्र बूड़िया के समर्थन में धमकी भरी पोस्ट, कुलदीप बिश्नोई पर निशाना

हरियाणा की बड़ी खबर

गैंगस्टर लॉरेंस की कथित पोस्ट में बिश्नोई महासभा के ‘तानाशाह’ को अंजाम भुगतने की चेतावनी
रेप केस में गिरफ्तार देवेंद्र बूड़िया के पक्ष में लॉरेंस का समर्थन, कुलदीप बिश्नोई पर इशारों में हमला
महासभा में नवंबर 2024 से विवाद, संरक्षक पद समाप्त होने के बाद शुरू हुई तनातनी



अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में पिछले कुछ महीनों से चल रहे सियासी और सामाजिक विवाद में अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कथित एंट्री ने तनाव और बढ़ा दिया है। देवेंद्र बूड़िया के समर्थन में सोशल मीडिया पर लॉरेंस की एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बिना नाम लिए भाजपा नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधा गया है और ‘तानाशाह’ को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।

हालांकि दैनिक भास्कर ने इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसमें लिखा गया है कि बिश्नोई महासभा को एक व्यक्ति अपने नियंत्रण में चला रहा था और देवेंद्र बूड़िया ने उसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से समाजहित में चुनाव कराने का फैसला किया।

Whatsapp Channel Join

बूड़िया पर जनवरी 2025 में आदमपुर में रेप केस दर्ज हुआ था। 29 जून को उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कोर्ट में पेशी से पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

लॉरेंस ने अपने कथित पोस्ट में खुद को राष्ट्रीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का अध्यक्ष बताया और लिखा कि “अगर समाजहित में ऐसे तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाना पड़ा, तो हम तैयार हैं।”

इस विवाद की शुरुआत नवंबर 2024 में तब हुई थी जब कुलदीप बिश्नोई ने बूड़िया को पद से हटाने की कोशिश की थी। इसके जवाब में बूड़िया ने संरक्षक पद को ही समाप्त कर दिया था।