Copy of Copy of 4 एनएच सहित 613 सड़कें बंद 1600 करोड़ से अधिक नुकसान कई उपमंडलों में स्कूल आज बंद 12

BJP की आपसी खींचतान से फरीदाबाद में सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव टला

हरियाणा की बड़ी खबर

फरीदाबाद में BJP खींचतान के चलते सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव स्थगित
मेयर नहीं पहुंचीं, निगम सचिव ने चुनाव कराने से किया इनकार
पार्षदों में ध्रुवीकरण, 31 ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का समर्थन किया



फरीदाबाद नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाला चुनाव सोमवार को आपसी खींचतान के चलते स्थगित हो गया। 46 में से 36 पार्षद, तीन विधायक और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सदन में मौजूद थे, लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई।

बैठक में मेयर अनुपस्थित रहीं, वहीं निगमायुक्त एक फोन कॉल अटेंड करते-करते सदन से बाहर चले गए। इसके बाद निगम सचिव ने चुनाव कराने से मना कर दिया। परिणामस्वरूप बैठक स्थगित करनी पड़ी।

Whatsapp Channel Join

इससे पहले, चुनाव प्रभारी मंत्री कृष्णलाल पवार और जिला भाजपा प्रभारी कमल यादव ने सेक्टर-15 स्थित भाजपा कार्यालय में पार्षदों से रायशुमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक, 31 पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में समर्थन दिया। बैठक में भाजपा पार्षदों का रुझान साफ दिखा—”खाता न बही, जो कृष्णपाल कहे वही सही।”

भाजपा खेमे में चल रही इस अंदरूनी खींचतान के कारण चुनाव की नई तारीख तय नहीं हो पाई है।