हिसार चंडीगढ़ फ्लाइट 9 जून से शुरू सफर सिर्फ 45 मिनट में ₹3000 तक किराया 4

खेत के पानी को लेकर खूनी झगड़ा, देसी कट्टे से चली गोली

हरियाणा की बड़ी खबर
  • खेत में पानी देने को लेकर रोहतक के बहु अकबरपुर गांव में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई।
  • एक पक्ष के युवक ने देसी कट्टे से दो भाइयों पर गोलियां चलाईं, दोनों घायल होकर PGI रोहतक रेफर।
  • जवाबी कार्रवाई में हमलावर के सिर पर कस्सी से वार कर दिया गया, वह भी घायल।

RohtakNews: हरियाणा के रोहतक जिले के बहु अकबरपुर गांव में खेत की सिंचाई को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार को गंभीर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब अजय और उसका भाई रविंद्र अपने खेत में पानी देने पहुंचे थे। उसी समय पास के खेत का मालिक विनोद भी वहां पहुंचा और पानी के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया।

शुरुआत में कहासुनी हुई, लेकिन बात जल्दी ही मारपीट में बदल गई। इसके बाद विनोद घर से देसी कट्टा लेकर लौटा और अजय व रविंद्र पर फायरिंग कर दी। अजय को गोली कंधे पर लगी, जबकि रविंद्र के हाथ को छूते हुए गोली निकल गई। गोली लगते ही दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद, आत्मरक्षा में दोनों भाइयों ने विनोद पर कस्सी से हमला कर दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

तीनों घायलों को PGI रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही CIA-2 और बहु अकबरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

ग्रामीणों के अनुसार, खेत के पानी को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है, लेकिन इस बार मामला हिंसा तक पहुंच गया। गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।