Copy of Copy of Copy of मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हाईकोर्ट में चुनौती 15 मई को अगली सुनवाई 5

कैथल में डबल मर्डर: गला रेतकर की गई 2 किशोरों की हत्या

हरियाणा की बड़ी खबर
  • कैथल में दो नाबालिग लड़कों की गला काटकर बेरहमी से हत्या, शव ड्रेन के पास फेंके गए
  • बहनों से छेड़छाड़ का विरोध बना वजह, गांव के ही 2 युवकों ने 7 साथियों संग की वारदात
  • मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग, सुबह ड्रेन के पास दोनों के शव बरामद हुए

Double murder in Kaithal: हरियाणा के कैथल जिले के बरेटा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां दो नाबालिग लड़कों प्रिंस (15) और अरमान (16) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों के शव गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर धनौरा गांव के पास ड्रेन में फेंक दिए गए। पुलिस ने हत्या के पीछे का कारण अरमान की बहनों से की गई छेड़छाड़ के विरोध को बताया है, जिसे लेकर गांव के ही दो युवकों ने अपने 7 साथियों के साथ इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।

दोनों लड़के रविवार शाम से लापता थे। परिवार ने पहले यह मान लिया कि वे 10वीं की परीक्षा पास होने की खुशी में कहीं गए होंगे, लेकिन रात तक लौटकर न आने पर तलाश शुरू की गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब परिजन सोमवार सुबह फिर से धनौरा गांव के तालाब की ओर गए, तो कैनाल के पास घने झाड़ियों में अरमान और फिर पास में ही प्रिंस के शव मिले

Whatsapp Channel Join

अरमान की गर्दन पर धारदार हथियार से गहरे घाव थे, और शव औंधे मुंह पड़ा था। वहीं प्रिंस का शव कुछ ही दूरी पर मिला, जिसकी गर्दन पर भी तेजधार हथियार से वार किए गए थे। सूचना मिलते ही DSP वीरभान मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और हत्या के कारणों की जांच जारी है

प्रिंस ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की थी और उसका रिजल्ट 17 मई को आया था। वहीं अरमान पांच बहनों का इकलौता भाई था, जिससे परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं