हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत चार मरीजों का ऑपरेशन 42

सरकारी दफ्तर में ही इस अफसर ने पत्‍नी संग लगा दिए ठुमके, बाहों में भरकर किया डांस, अब नौकरी…..

हरियाणा की बड़ी खबर

सरकारी दफ्तर में पत्नी संग डांस करने पर BPEO सस्पेंड
वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई की
BPEO ने कहा- बच्चों के कहने पर बनाया था वीडियो, कोई गलत मंशा नहीं


पंजाब के मोगा जिले के बाघापुराना कस्बे में तैनात ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPEO) देवी प्रसाद को पत्नी के साथ सरकारी दफ्तर में डांस करने पर निलंबित कर दिया गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

Whatsapp Channel Join

यह घटना 25 जुलाई की बताई जा रही है। उस दिन देवी प्रसाद की शादी की सालगिरह थी और पंचायत चुनावों के चलते वह बाघापुराना में ही थे। उनका परिवार भी मौके पर मौजूद था। बच्चों के कहने पर उन्होंने अपने दफ्तर में एक हिंदी गाने पर पत्नी संग डांस किया। इस दौरान वीडियो बनाया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया।

वीडियो सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद विभाग ने देवी प्रसाद को निलंबन नोटिस जारी किया और मामले की जांच शुरू कर दी।

देवी प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी। यह सिर्फ बच्चों की खुशी के लिए किया गया था। उन्होंने वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है और शिक्षा मंत्री से अपील की है कि उनकी पिछली सेवाओं को देखते हुए मामले पर पुनर्विचार किया जाए।

जिला प्राइमरी शिक्षा अधिकारी मंजू भारद्वाज ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही कार्रवाई की गई और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी।