➤ लड़के वालों का पलटवार- लड़की की हो चुकी हैं तीन शादियां
➤ 112 पहुंची मौके पर, लड़की पक्ष हुआ फरार
➤ शक: कहीं कोई गिरोह तो नहीं? पुलिस जांच में जुटी
हरियाणा के जींद जिले में शुक्रवार देर शाम एक निजी होटल में शादी से ठीक पहले उस समय हंगामा मच गया, जब दुल्हन ने अचानक फेरे लेने से मना कर दिया। लड़की का आरोप था कि दूल्हा चलने में लंगड़ाता है और यह बात उससे छुपाई गई थी। इस पर शादी रुक गई और दोनों पक्षों में जबरदस्त कहासुनी हो गई।
हंगामे के बीच लड़की पक्ष के कई लोग मौके से फरार हो गए, वहीं लड़के वालों ने पलटवार करते हुए दावा किया कि लड़की की पहले तीन शादियां हो चुकी हैं, लेकिन इस सच्चाई को भी छुपाया गया। आरोप यह भी लगाया गया कि यह मामला ठगी या गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है, जो शादी के नाम पर लोगों को फंसा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। लड़की पक्ष को थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। लड़के पक्ष ने लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और शादी में ठगी या धोखाधड़ी की आशंका के एंगल से जांच शुरू कर दी है। इस हाईवोल्टेज ड्रामे के कारण होटल में अफरातफरी मच गई और मेहमान भी हैरान-परेशान रह गए।