Copy of Green White Organic Tea Shop Best Seller Instagram Post 6

हरियाणा में व्यापारी की कुल्हाड़ी से हत्या, शव नहर में बरामद

हरियाणा की बड़ी खबर

रोहतक में व्यापारी की कुल्हाड़ी से हत्या, शव नहर में मिला
दो दिन चला सर्च ऑपरेशन, 10 किलोमीटर दूर मिला शव
मृतक के माथे और छाती पर गहरे घाव, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक में एक व्यापारी की निर्मम हत्या कर शव को नहर में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गांव टिटौली निवासी प्रवीण के रूप में हुई है, जो पराली की खरीद-फरोख्त का काम करता था। 13 अगस्त की रात वह जलघर के पास बने अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन सुबह वहां नहीं मिला। परिजनों ने तलाश शुरू की तो चारपाई के पास चप्पल, मोबाइल और खून के धब्बे मिले। अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई।

दो दिन तक जलघर और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला, जिसके बाद शुक्रवार सुबह घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव आंवल के पास नहर में प्रवीण का शव मिला। पोस्टमॉर्टम में माथे और छाती पर कुल्हाड़ी जैसे तेजधार हथियार से वार के गहरे निशान मिले। पुलिस को घटनास्थल पर गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले हैं, जिससे आशंका है कि हत्या के बाद शव को वाहन से नहर तक लाया गया।

Whatsapp Channel Join

थाना सदर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले प्रवीण ने आखिरी बार किससे बात की थी। मामले में कई पहलुओं पर जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।