हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत चार मरीजों का ऑपरेशन 27

हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरा कैंटर ड्रेन में पलटा, 25 थे सवार, अफरातफरी

हरियाणा की बड़ी खबर


➤ हादसा मुंढाल-सोरखी मार्ग पर तड़के 4:15 बजे हुआ, कैंटर में 25 यात्री सवार थे
➤ घायलों में 5 बच्चे शामिल, स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग की


हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी दर्शन के लिए जा रहा एक कैंटर मुंढाल-सोरखी मार्ग पर अचानक बेकाबू होकर हाईवे से नीचे उतर गया और सड़क किनारे ड्रेन में पलट गया। हादसा सुबह लगभग 4:15 बजे हुआ, जब अधिकतर लोग नींद में थे।

96c84a57 600d 4e11 bb70 99bba6f3a0cf 1755049463173

कैंटर में कुल 25 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन 8 लोगों को चोटें आईं। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला।

Whatsapp Channel Join

सूचना मिलने पर सोरखी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सभी घायल एक ही गांव संदलपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों में शामिल हैं — प्रदीप (35), उनकी पत्नी राजपति (30), बनिता (25), नितिन (17), अनीता (12), कमलेश (35), हुकम चंद (40) और एक अन्य बनिता (30)

4bfa929e c392 4ce7 b1b5 60b78c5c6525 1755049463171

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर हादसे होते हैं, जिसकी वजह तेज रफ्तार और नींद में ड्राइविंग है। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा इंतजाम, चेतावनी संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।