कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने चुना 4 करोड़ का कैश इनाम 3

ACB अंबाला की टीम की बड़ी कार्रवाई, महिला वकील से छेड़छाड़ का आरोपी सब इंस्‍पेक्‍टर गिरफ्तार

हरियाणा की बड़ी खबर

● कैथल में तैनात SI मनवीर सिंह को एसीबी ने रिश्वत व छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया
● महिला वकील को फंसाने की धमकी, होटल चलने का दबाव और अभद्रता के आरोप
● एक टेम्पो के नीचे छिपे आरोपी को ACP अंबाला की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दबोचा


Haryana SI Arrest: हरियाणा की कानून-व्यवस्था और पुलिस विभाग की साख पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अंबाला एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार देर रात एक नाटकीय कार्रवाई में कैथल पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मनवीर पर न केवल एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है, बल्कि एक महिला वकील के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का मामला भी सामने आया है।

ACB इंस्पेक्टर संदीप अत्री के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने प्रदेश की पुलिस प्रणाली और महिला सुरक्षा को लेकर सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है। आरोपी मनवीर सिंह इस समय कैथल की इकनॉमिक सेल में तैनात था और एक जायदाद संबंधी धोखाधड़ी केस की जांच कर रहा था।

Whatsapp Channel Join

इस केस में आरोपी ने शिकायतकर्ता का नाम हटाने के बदले एक लाख रुपये की मांग की। जब शिकायतकर्ता की बेटी—जो खुद पेशे से वकील है—ने रिश्वत देने से मना किया, तो आरोपी ने उसकी छोटी बहन को फंसाने की धमकी दी और महिला वकील से न केवल अभद्र व्यवहार किया बल्कि होटल चलने का भी दबाव बनाया।

महिला वकील ने पुराने ACB अफसर रविंद्र जंगी के माध्यम से इसकी शिकायत की, जिसके बाद प्लानिंग के तहत आरोपी को अस्पताल के पास बुलाया गया। महिला की सूझबूझ से मुलाकात कैंटीन के पास तय हुई, लेकिन जैसे ही मनवीर को खतरे की आशंका हुई, वह अपनी गाड़ी से भाग निकला और काफी देर बाद अपने घर पहुंचा।

विजिलेंस टीम ने पहले से ही उसके घर की घेराबंदी कर रखी थी। मनवीर ने भागने के लिए लाइटें बंद कर दीं और छतों के रास्ते भागने की कोशिश की, लेकिन उसे एक टेम्पो के नीचे छिपे हुए पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के परिजनों ने भी टीम से झड़प की, जिससे कुछ अधिकारियों को चोटें आईं।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी गुहला थाने के प्रभारी एसआई रामपाल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं बीजेपी सरकार के “भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन” के दावों पर सवाल खड़े कर रही हैं। विपक्ष अब इसे महिला सुरक्षा और सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

ACB इंस्पेक्टर संदीप अत्री ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 7, 13 (भ्रष्टाचार) और महिला उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।