Copy of खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 64

हरियाणा पुलिस पर हमला, वांछित आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश, पढ़ें पूरा मामला

हरियाणा की बड़ी खबर

मेरठ कचहरी में वांछित आरोपियों को पकड़ने गई हरियाणा पुलिस से धक्कामुक्की और हाथापाई
सुखदेव और मनप्रीत को छुड़ाने की कोशिश, अफरा-तफरी के बाद पुलिस ने दोनों को दोबारा दबोचा
सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे, अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई


मेरठ कचहरी में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरियाणा पुलिस अपनी टीम के साथ युवती के अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में वांछित दो आरोपियों सुखदेव उर्फ सुखी और मनप्रीत को दबोचने पहुंची। दोनों को कोर्ट से बाहर निकलते ही पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन अचानक भीड़ ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों और अधिवक्ताओं ने आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

Whatsapp Channel Join

करीब पांच मिनट तक धक्कामुक्की और छीनाझपटी होती रही। मौका पाकर आरोपी पुलिस की पकड़ से छूटकर भागने लगे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने तुरंत पीछा कर दोनों को कचहरी के बाहर से पकड़ लिया और उन्हें सीधे सिविल लाइन थाने ले गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।

पूरे मामले की जड़ में एक पुरानी रंजिश और इंटर-कास्ट शादी का विवाद है। 12 मई को हरियाणा के कैथल जिले में गुला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। युवती ने लालपुर निवासी आदेश से शादी की थी, जिससे नाराज परिजनों ने मेरठ में रह रहे रिश्तेदारों की मदद ली। करीब 30-35 लोग कैथल पहुंचे और युवती का अपहरण कर मेरठ ले आए। बाद में हरियाणा पुलिस ने युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इसी मामले में सुखदेव और मनप्रीत नामजद किए गए थे और तभी से एसडी यूनिट उनकी तलाश कर रही थी।

शुक्रवार को सूचना मिली कि दोनों मेरठ कोर्ट में पेश होने वाले हैं। जैसे ही वे कोर्ट से बाहर आए, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। लेकिन इसी बीच उनके साथ आए 25-30 लोग और अधिवक्ता भिड़ गए। उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर भी सवाल उठाए कि वाहन पर काले शीशे, टेंपरेरी नंबर प्लेट और सादे कपड़ों में हथियारबंद लोग थे, जिन्हें अपराधी समझकर घेरा गया। इस पर अधिवक्ताओं और पुलिस में नोकझोंक हो गई।

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और हालात संभाले। उन्होंने अधिवक्ताओं से बातचीत की, लेकिन हाथापाई की बात से इंकार किया। बाद में देर रात हरियाणा पुलिस के अफसर मेरठ पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। टीम ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी और दोनों आरोपियों को लेकर वापस रवाना हो गई।