Copy of आयुर्वेदिक अस् पताल के अंदर बंद कर दिया कुत् ता रात भर चबाता रहा दवाएं 2

हरियाणा में मुर्गे को लेकर खूनी संघर्ष , दंपत्ति घायल , अस्‍पताल में तोड़फोड़, 11 पर एफआईआर

हरियाणा की बड़ी खबर

मुर्गा विवाद से बढ़ा झगड़ा, पति-पत्नी घायल
हमलावरों ने अस्पताल में भी हमला और तोड़फोड़ की
पुलिस ने 11 नामजद व कई अज्ञात पर केस दर्ज किया


गांव करमन (होडल थाना क्षेत्र) में मुर्गा पकड़ने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक दंपत्ति की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। वहीं, जब दंपत्ति को अस्‍पताल लाया गया तो उन्‍हें वहीं भी नहीं छोड़ा। अस्‍पताल में मारपीट और तोड़ फोड़ की गई। हुआ यूं कि राजू का आठ वर्षीय बेटा अंश मुर्गा पकड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गांव का छोटू वहां आया और उसने बच्चे को थप्पड़ मार दिया। जब राजू ने इसका कारण पूछा तो छोटू ने गाली-गलौज कर दी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली।

शिकायत के अनुसार, थोड़ी ही देर में किशन, अरुण, भोला और जितेंद्र लाठी-डंडों के साथ राजू के घर में घुस आए और उसके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में राजू और उसकी पत्नी सीमा गंभीर रूप से घायल हो गए।

Whatsapp Channel Join

घायल दंपति को सीएचसी होडल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन वहां भी उन्हें नहीं बख्शा गया। आरोप है कि अनिल, जोगेन, समुद्र, जितेंद्र, छोटू, भोला, साहिल, अरुण, लाखो, राकेश सहित 10-15 अन्य लोग अस्पताल तक पहुंच गए। वहां उन्होंने तलवारों, हॉकी, डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया।

इतना ही नहीं, हमलावरों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर डाली। उन्होंने ड्रेसिंग बोर्ड, शीशे, स्टूल तोड़ दिए और अस्पताल का सामान जैसे पट्टियां और रूई इधर-उधर फेंक दिया। पीड़ित परिवार को दोबारा जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 11 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।